भारतीय रेल हर रोज करोड़ों मुसाफिरों को और टनों सामान को मंजिल तक पहुंचाती है. भारतीय रेल हिंदुस्तान का पहिया है जो पूरे देश को गति देता है. उसी भारतीय रेल की क्षमता और ताकत की एक अनूठी तस्वीर बिहार के रोहतास जिले में दिखाई दी है. ये तस्वीरें बिहार के रोहतास जिले ने डेहरी ऑन सोन ब्रिज की हैं. जब एक साथ पांच ट्रेंने ब्रिज से गुजरीं तो सब हैरान रह गए..समन्वय और संयोजन का अनूठा नजारा देखने को मिला. ये पुल सोन नदी पर बना है. पुल पर एक साथ 6 ट्रेनों के परिचालन की क्षमता है. हालांकि रेलवे का कहना है कि पहले भी ऐसा होता रहा है.
unique picture of the capability and strength of the Indian Railways has appeared in Rohtas district of Bihar. These pictures are of Dehri on Son Bridge in Rohtas district of Bihar. When five trains simultaneously passed through the bridge. Watch more videos for more updated news.