कल पूरे देश में अनंत चतुर्दशी का पर्व मनाया गया. इस मौके पर जहां गणपति बप्पा की प्रतिमा का विसर्जन हुआ तो वहीं इंदौर में एक खास झांकी निकाली गई. इंदौर शहर की ये झांकी खास ही नहीं ऐतिहासिक भी है. दरअसल इन झांकियों में बैलगाड़ी और लालटेन से लेकर चंद्रयान तक का नजारा तो दिखा ही, स्वच्छ भारत का संदेश भी इन झांकियों के जरिए दिखाया गया. खुद में अद्भुत और अप्रतिम इस झांकी ने 100वें साल में प्रवेश किया.
A grand tableau (jhanki) was taken out in Indore on the occasion of Anant Chaturdashi. Watch this show to know more about the story.