Hariyali Teej 2024: देश में आज तीज का त्योहार मनाया जा रहा है. इस त्योहार पर महिलाएं व्रत रखती हैं. ये व्रत सभी सुहागिनों के लिए बहुत खास होता है. इस दिन गौरी-शंकर (Lord Shiva) की पूजा की जाती है. कहते हैं सावन में हरियाली तीज ही वो दिन था जब माता पार्वती (Maa Parvati) की श्रद्धा देखकर भोले भंडारी प्रसन्न हुए थे और उन्होंने पार्वती को पत्नी के रूप में स्वीकार किया था.