भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा तो धूम धाम के साथ समाप्त हो गई, लेकिन अब मंदिर परिसर में बने रत्न भंडार की खूब चर्चा हो रही है और जिस भीतरी हिस्से में धन भंडार रखा है, उसके दरवाजे आज मंदिर की परंपरा के अनुसार शुभ मुहूर्त में खोले गए. तो क्या रही है इन रत्न भंडारों की पारंपरित अहमियत. आज जगन्नाथ मंदिर परिसर में पूरे दिन कैसी हलचल रही. इस रिपोर्ट के जरिए जानिए
In This Video, Lord Jagannath's Rath Yatra ended with great pomp and show, but now there is a lot of talk about the Ratna Bhandar built in the temple premises and the doors of the inner part where the treasure is kept were opened today in the auspicious time according to the tradition of the temple.