सर्दी का मौसम है ठंड बढ़ रही है. लेकिन इस सीजन में कश्मीर में अलग ही किस्म की बहार है. कश्मीर की वादियां स्नोफॉल से चमक रही हैं. निखर रही हैं. कश्मीर में कदम-कदम पर बर्फ ही बर्फ देखने को मिल रही है. बदले मौसम में घाटी बेहद खूबसूरत हो गई है. हालांकि बर्फबारी की वजह से आवाजाही में कुछ परेशानियां भी पेश आ रही हैं लेकिन वक्त रहते रास्ते दुरुस्त किए जा रहे हैं ताकि सैलानियों को कठिनाई ना हो.