चाय पर चर्चा में सबसे पहले हम आपको उत्सव के रंग दिखाते हैं. वृंदावन के रंगनाथ मंदिर में दस दिनों तक चलने वाले ब्रह्मोत्सव की शुरुआत हो गई है. इस महोत्सव के पहले दिन भगवान रंगनाथ, माता लक्ष्मी के साथ सोने से बनी कोठी में विराजमान हुए. वृंदावन का रंगनाथ मंदिर उत्तर भारत में दक्षिण भारतीय शैली से बना सबसे बड़ा मंदिर है. इस मंदिर में हर साल होली के बाद दस दिवसीय ब्रह्मोत्सव का आयोजन किया जाता है. देखिये इस ब्रह्मोत्सव के रंग.
The picture of devotion and joy is from Vrindavan, UP where a special procession of Lord Ranganath took place with great pomp and faith. the entire atmosphere became devotional. the devotees who came here danced in devotion to the Lord. seen dancing