आज हम आपको मिलवाने जा रहे हैं देश की पहली AI मॉम काव्या मेहरा से. जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि ये इंडिया की पहली सोशल influencer mother है. an AI mom, powered by the real moms यानी काव्या मेहरा को ऑपरेट करती हैं असली mothers. कहने को काव्या एक virtual कैरेक्टर है जिसे इंसान ने तकनीक की मदद से तैयार किया है. लेकिन AI मॉम काव्या, सोशल मीडिया पर कमाल के टिप्स देती हैं और खूब वायरल हैं.