गर्मियों मे पहाड़ों का सैर सपाटा तो आम है... लेकिन क्या कभी आपने सर्दियो में पहाडों पर Vacation के बारे में सोचा है. अगर नहीं तो अब सोचना शुरु कर दीजिए. क्योंकि उत्तराखंड में अब साल भर पर्यटन मौसम ऑन रहने वाला है. मतलब सर्दियों में भी सरकार लोगों का स्वागत करने को तैयार है. आज प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड में थे और वहां से उन्होने शीतकालीन पर्यटन पर कई बातें कहीं. उन्होंने लोगों से कहा कि वे सर्दियों में पहाड़ों पर आकर धूप का आनंद लें और सर्दियों में पहाड़ों की खूबसूरती को महसूस करें.