कृष्ण कुमार कुन्नथ.....बॉलीवुड को एक से बढ़ कर एक सुरीले नगमों की सौगात देने वाले केके का यही पूरा नाम था. केके का जन्म 23 अगस्त 1968 को दिल्ली में हुआ था. दिल्ली के माउंट सेंट मेरी स्कूल से केके ने अपनी स्कूली पढ़ाई की थी. इसके बाद ग्रेजुएशन किरोड़ीमल कालेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी से किया. किरोड़ीमल कॉलेज से पास आउट केके ने 1994 में बॉलीवुड का रूख किया. फिल्मों में ब्रेक मिलने से पहले ही केके ने करीब 3500 जींगल्स गाए थे. केके ने सिर्फ हिंदी ही नहीं बल्कि तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, बंगाली और गुजराती समेत 11 भाषाओं फिल्मों के लिए भी गाने गाए हैं. फैंस आज केके को उनकी गीतों के जरिए याद कर रहे हैं. देखें चाय पर चर्चा.
Fans are deeply saddened by the news of the death of famous singer KK. KK was born on 23 August 1968 in Delhi. KK sang about 3500 jingles even before he got a break in films. Know how KK's musical journey. Watch the video to know unknown facts about KK.