चाय पर चर्चा की शुरुआत आज कुंभ नगरी प्रयागराज की अद्भुत तस्वीरों से करते हैं. संगम किनारे उत्सव का माहौल है. देश और दुनियाभर से साधु-संत और श्रद्धालु संगमनगरी प्रयागराज पहुंच रहे हैं. महाकुंभ का महाउत्सव शुरू होने में अब महज दो दिन बचे हैं. ऐसे में यहां श्रद्धालुओं का जनसमुद्र नजर आने लगा है. तो चलिए आपको सीधे लिए चलते हैं प्रयागराज जहां महाकुंभ की रौनक देखते ही बन रही है.