कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच ओमिक्रॉन नई उम्मीद दे रहा है. क्योंकि डेल्टा के मुकाबले ओमिक्रॉन के मरीजों में गंभीर लक्षण नहीं दिखाई दे रहे. ज्यादातर मरीजों को अस्पताल जाने की जरुरत भी नहीं पड़ रही है, जो अस्पताल गए भी हैं उन्हें क्रिटिकल केयर की जरुरत नहीं पड़ी है. देश में 1800 से ज्यादा मामले ओमिक्रॉन वेरिएंट के सामने आ चुके हैं. सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र दिल्ली और केरल में हैं, हालांकि राहत की बात ये है कि एक तिहाई से ज्यादा मरीज ठीक भी हो चुके हैं. देखें चाय पर चर्चा.
Omicron is giving new hope amidst increasing cases of Corona. Because Omicron patients are not showing severe symptoms as compared to Delta. Most patients do not even need to go to the hospital. Those who have gone to the hospital have not needed critical care.