नवरात्रि के महाउत्सव पर हम मां की भक्ति से जुड़े तमाम रंग आपको दिखा रहे हैं. देशभर के मंदिरों में जबरदस्त रौनक है तो वहीं शहर-शहर डांडिया की उमंग है.. गुजरात के तमाम शहरों में भक्त खुशी और उल्लास से झूमते नज़र आ रहे हैं. वडोदरा, सूरत, अहमदाबाद, जामनगर और राजकोट की तस्वीरें आपके सामने हैं. हर ओर डांडिया नाइट्स का उत्साह है. भक्ति के सुर-ताल पर झूमकर भक्त मां अंबे की आराधना कर रहे हैं हर तरफ गजब का जोश दिखाई दे रहा है.