जहां पीएम मोदी ने काशी को 3 हजार 880 करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास योजनाओं का आज तोहफा दिया तो कई परियोजाओं का शिलान्यास भी किया. ये विकास यहां की जनता बेहद पसंद भी कर रही है.पीएम मोदी भी अपने संसदीय क्षेत्र के विकास को लेकर समय-समय पर सौगातों की बरसात करते रहे हैं. यही वजह है कि पीएम मोदी और बनारस का रिश्ता देश-दुनिया की नजर में कुछ खास है. ये प्रधानमंत्री मोदी का काशी से वो रिश्ता है. जिसे शायद समझाने की जरूरत नहीं. इस संसदीय क्षेत्र से 3 बार से सांसद हैं मोदी...जाहिर अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों से मिले प्यार और सम्मान को वो कभी नहीं भूलते. वो अक्सर कहते भी हैं कि मैं काशी के प्यार का कर्जदार हूं. काशी मेरी है और मैं काशी का हूं.