रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह को एक साल से ज्यादा हो चुका है. अब एक और प्राण प्रतिष्ठा समारोह की सुगबुगाहट तेज हो गई है. भगवान राम को राजा के रूप में स्थापित की तैयारी हो रही है. खबरें हैं कि अप्रैल के आखिर में मंदिर की पहली मंजिल पर राम दरबार या शाही दरबार स्थापित होगा. 2020 में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से मंदिर निर्माण चल रहा है. वर्तमान में मंदिर निर्माण समिति की अध्यक्षता प्रधानमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा कर रहे हैं. उन्होंने कुछ समय पहले मई में रामदरबार की स्थापना के साथ मंदिर निर्माण के काम को इस महीने के आखिर तक पूरा करने की बात कही थी. जबकि परकोटा या परिसर की दीवार पर बाकी काम इस साल के आखिर से पहले पूरा होने का भरोसा जताया.