सबसे पहले बात आस्था और शौर्य के अद्भुत संगम की. प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां ज़ोरों पर है. कुंभ नगरी में संतों की धार्मिक-आध्यात्मिक हलचल तेज़ हो गई है. लेकिन इस बीच कुछ ऐसा भी है. जो प्रयागराज में सबको अपनी ओर खींच रहा है. दरअसल प्रयागराज की दीवारों पर देश की संस्कृति और समृद्ध इतिहास की झलक उकेरी गई है. इसमें भारतीय सेना के जांबाज़ों का शौर्य भी अहम पहलू है.