दिलों को जीतने आ गया है पुष्पा उसी स्टाइल, उसी धमक के साथ जो पुष्पाराज की पहचान है. आज अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा-2 सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. जाहिर है अल्लू अर्जुन के फैन्स को बेसब्री से इस फिल्म का इंतज़ार था. जब ये इंतज़ार खत्म हुआ तो नज़ारा देखने लायक था. कोई पुष्पा का गेटअप लिए थियेटर में पहुंचा है तो किसी पर पुष्पा के डायलॉग का खुमार चढ़ा है. सबसे पहले अल्लू अर्जुन के फैन्स की जश्न और जोश से भरी ये तस्वीरें देखिए.