लगता है फरवरी में हमारी आपकी सेविग्स का मेगा सीजन चल रहा है पहले वित्त मंत्री ने नौकरी पेशा को टैक्स में भारी भरकम छूट दी और आज RBI ने रेपो रेट पर कैेची चलाकर EMI के सस्ते होने का रास्ता साफ कर दिया. ये कटौती 5 साल बाद हुई है. चौथाई फीसदी की कटौती के साथ अब रेपो रेट 6.25 % हो गया है. रेपो रेट वो रेट है जिस पर RBI बैंकों को कर्ज देता है.