दिल्ली और मुंबई के लोगों के लिए त्योहारी सीजन में शुभ समाचार आया है. दिल्ली में श्रद्धालुओं के लिए मंदिरों के दरवाजे खोल दिए गए हैं. अब लोग मंदिर में दर्शन-पूजन कर सकेंगे. वहीं त्योहारी सीजन से पहले मुंबई में भी रियायतों का दायरा लगातार बढ़ाया जा रहा है. गुड न्यूज ये है कि दुर्गा पूजा के दौरान मुंबईकर पंडालों में जा सकेंगे. बीएमसी ने दुर्गा पूजा के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी हैं. 7 अक्टूबर से नवरात्र की शुरुआत हो रही है और इसी दिन से मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में मंदिरों के कपाट लोगों के लिए खुल जाएंगे. देखें चाय पर चर्चा.
Ahead of the festive season, the Delhi government has allowed the reopening of religious places for devotees from today with COVID protocols in place. Maharashtra is also planning to re-open all the temples in the state from 7 October. Meanwhile, BMC has released guidelines for Navratri celebrations in Mumbai.