अब बात करते हैं काशी विश्वनाथ ( Kashi Vishwanath ) की. तो सावन महीने में अब तक यहां लाखों श्रद्धालु बाबा (lord Shiva) के दर्शन कर चुके हैं. खासतौर से इस बार सावन माह (Sawan 2024) की शुरुआत ही सोमवार के साथ हुई. जिसे एक शुभ संयोग कहा जा रहा है. वहीं अब 19 अगस्त को भी सावन की समाप्ति वाले दिन भी सोमवार ही पड़ रहा है. उम्मीद है 19 अगस्त के दौरान बाबा विश्वनाथ की नगरी में आस्था की अनोखी रौनक देखने को मिलेगी.