सबसे पहले बात नवरात्र की जिसका आज दूसरा दिन है. भक्त मां के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की उपासना कर रहे हैं. मां ब्रह्मचारिणी ज्ञान, तपस्या और वैराग्य की देवी मानी जाती हैं . कठोर साधना करने की वजह से और ब्रह्म में लीन रहने की वजह से मां ब्रह्मचारिणी कहालाईं. आज की पूजा विद्यार्थियों के लिए शुभ और फलदायी मानी जाती है. तो मां के इसी ब्रह्मचारिणी स्वरूप को मंदिर मंदिर पूजा जा रहा है. लोग लंबी लंबी कतारों में मां के दर्शनों के लिए मंदिरो में उमड़े हुए हैं.