आईफोन 16 के दीवानों का इंतजार खत्म हआ. इसको खरीदने की चाहत आपकी अब भारत में पूरी हो रही है. दरअसल आईफोन-16 के सभी मॉडल्स की बिक्री आज से देश में शुरू हो गई है. ऐसे में दिल्ली हो या मुंबई सुबह से ही एपल स्टोर पर उमड़ी ये वो भीड़ है जो आईफोन 16 को खरीदने की चाहत लिये पहुंच रही है.