आज फरवरी का आखिरी दिन है और कल से मार्च की शुरुआत हो रही है. लेकिन इस वक्त पहाड़ों पर माहौल दिसंबर जनवरी वाला लग रहा है. उस वक्त कश्मीर से लेकर उत्तराखंड तक बर्फ का राज है. इसके साथ पहाड़ के निचले इलाके में जमकर बारिश हो रही है. कश्मीर में भारी बारिश के बाद कई नदियां उफान पर भी हैं. एक तरफ बर्फबारी जिंदगी का इम्तिहान ले रही है तो दूसरी ओर बर्फबारी के बाद पहाड़ों की मिजाज बदल गया है. आपके सामने 6 तस्वीरें हैं. और ये तस्वीरें बता रही हैं कि पहाड़ों से उठी बर्फीली फिजा मैदान तक ठंडक की वजह बनी हुई है.क्या कुलगाम, क्या डोडा और क्या हिमाचल प्रदेश का मंडी. हर जहर इस वक्त केवल और केवल बर्फ है.