अब आपको दिखाते हैं AI से लैस महाकुंभ आयोजन की कैसी तस्वीर आने वाले वक्त में दिखेगी. तो जनवरी में प्रयागराज में महाकुंभ होने जा रहा है. बड़े लेवल पर जाहिर है इस 'महासमागम' की तैयारी हो रही हैं. जिसमें इस बार AI अपना खास रोल अदा करता दिखाई देगा. जहां इस बार AI और CCTV कैमरों से कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की गिनती और उनकी निगरानी का इंतजाम हो रहा है तो वहीं श्रद्धालुओं से खचाखच भरे महाकुंभ में पानी और पानी से बाहर होने वाले किसी भी हादसे से निपटने की भी AI बेस्ड तैयारी हो रही है.