काशी विश्वनाथ में पूरे साल श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. अब गर्मी का मौसम दस्तक दे रहा है लिहाजा मंदिर प्रशासन भक्तों के लिए तमाम उपाय करने में जुटा है. भोले के भक्तों को गर्मी से बचाने के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने खास योजना बनाई है. इसके तहत श्रद्धालुओं के लिए वाटर कूलर, जमीन पर गीली जूट की मैट और छांव के लिए जर्मन हैंगर की व्यवस्था की जाएगी.
Special arrangements are being made for devotees in Kashi Vishwanath Dham to give them some relief from Summer.