चाय पर चर्चा में सबसे पहले बात प्रदूषण की सफाई-छंटाई की. दिवाली पर जैसे हम अपने घरों की साफ- सफाई करते हैं, जरूरी है कि शहरों से, हमारी बस्तियों से प्रदूषण की सफाई हो ताकि त्योहारों का रंग फीका ना पड़े. आपके सामने 3 तस्वीरें हैं धर्म और आध्यात्म पर प्रवचन देने वाले धीरेंद्र शास्त्री भी सड़कों पर लोगों को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाते दिख रहे हैं तो दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय गुलाब देकर लोगों को प्रदूषण कम करने में योगदान देने की अपील कर रहे हैं. वहीं दिल्ली के ही सदर बाज़ार में पुलिस भीड़ कम करने और बेहतर व्यवस्था बनाने में जुटी है.