आज हम आपको सेना के साहस, शौर्य और जज्बे से भरी तस्वीर दिखाते हैं. भारतीय सेना(Indian army) ने वायनाड(Wayanad) में 10 दिन चले रेस्क्यू ऑपरेशन(Rescue Operation) का आज समापन किया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने तालियां बजाकर, भारत माता(Bharat Mata) का जयघोष कर जवानों का अभिनंदन किया, उनका सम्मान किया. 31 जुलाई को आई त्रासदी में 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद राहत बचाव कार्य में भारतीय सेना ने बेहद अहम भूमिका निभाई. वायनाड में जिंदगी को फिर पटरी पर लौटाया और आज सेना के इसी शौर्य और जज्बे को ना सिर्फ वायनाड, बल्कि पूरा देश सलाम कर रहा है.