सबसे पहले बात मौसम की. पहाड़ी राज्यों में इन दिनों भीषण बर्फबारी हो रही है और पूरा का पूरा इलाका बर्फ की सफेद चादर में ढक गया है. हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बर्फबारी हो रही है. जिससे ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों और सड़कों पर बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है. कुछ ऐसा ही हाल उत्तराखंड का भी है.