सबसे पहले आपको तस्वीर दिखाते हैं नए भारत की बुलंद तस्वीर. ऐसा इसलिए हम कह रहे हैं कि एक तरफ कश्मीर में जहां चिनाब ब्रिज पर वंदे भारत एक्सप्रेस दौड़ेगी. तो वहीं विकास के पथ पर बढ़ते हिंदुस्तान की एक और जीती-जागती तस्वीर दिखाई देने लगी है. जल्द ही नमो भारत ट्रेनें. मेरठ से दिल्ली के सराय काले खां स्टेशन तक दौड़ती नजर आएंगी. सिर्फ एक घंटे में ये सफर पूरा होगा. वहीं चारधाम यात्रा को आसान बनाने के लिये बनाई जा रही सिल्क्यारा टनल के लिये अहम दिन है. 16 अप्रैल को उत्तरकाशी और गढ़वाल क्षेत्र को जोड़ने वाली इस टनल के दोनों छोर मिलेंगे. जिससे आने वाले समय में जब ये टनल प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा तब चारधाम यात्रियों को आवाजाही में काफी मदद मिलने की उम्मीद है.