हाल ही में महाराष्ट्र में अहमदनगर के छोटे से गांव हिवरे बाजार के सरपंच पोपटराव बागुजी पवार को पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा गया है. पोपटराव पवार करोड़पतियों के गांव की नुमाइंदगी करते हैं. 70 और उससे बाद के दशकों में हिवरे बाजार भी दूसरे गांवों की तरह खुशहाल था. लेकिन बाद में हालात बिगड़े और बिगड़ते चले गए. साल 1990 तक इस गांव के 90 फीसद परिवार गरीब हो गए.पीने के लिए भी पानी नहीं था. सिंचाई के बिना फसलें सूख जाती थीं. लोग घर चलाने के लिए शहरों में मजदूरी करते थे. फिर सरपंच पोपट राव ने गांव की तस्वीर बदलने का फैसला किया. आज इस गांव में करीब 90 परिवार करोड़पति हैं. देखें इस गांव की कहानी.
The sarpanch from Maharashtra's Hiware Bazar village was recently conferred with the Padma Shri award for his efforts to transform his village. Once drought-prone, the village is now green and fertile. Today, around 90 families are millionaires in this village. In this episode, we take you through this village and tell you how Hiware Bazar changed.