जिंदगी में जिद की बहुत अहमियत होती है, जिद अगर घमंड बन जाए, तो इंसान का पतन शुरू हो जाता है, और अगर यही जिद सकारात्मक सोच लिए हो, तो वही होता है जो उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर रामवीर तंवर ने किया, आज रामवीर को पूरे देश में लाइब्रेरी-मैन के तौर पर जाना जाता है. इनकी पहल से 6 राज्यों के 300 गांवों में लाइब्रेरी खोली गई है, जो गांव के गरीब बच्चों के लिए वरदान साबित हो रही है. गरीब घरों के जो बच्चे किताबों के अभाव में बड़ी सफलताएं हासिल नहीं कर पाते, वो अब रामवीर के लाइब्रेरी की मदद से अपना जीवन संवारने में जुटे हैं.
Gautam Budh Nagar Ramveer Tanwar in Uttar Pradesh is known as a library-man all over the country. With his initiative, libraries have been opened in 300 villages of 6 states. Now Ramveer's mission is to have a library in every village of the country.