कुछ लोग अनोखे होते हैं. वो अपने आसपास अलग सी दुनिया बसा लेते हैं. उनकी ये दुनिया लोगों को हैरत में डालती है और ये होता है शौक की वजह से, जिन लोगों में अपने शौक को पूरा करने का जुनून होता है वो दूसरों से अलग नजर आते हैं. आज देश की बात में ऐसे ही लोगों की अनोखी कहानिया आपको दिखाती हूँ. सबसे पहले कहानी वाराणसी की 75 साल पुरानी कलम की दुकान की. यह दुकान न सिर्फ हिंदुस्तान में बल्कि बाहर के मुल्कों में भी काफी मशहूर है. इस दुकान में देश विदेश की एक से बढ़कर एक कलम उपलब्ध है. चलिए जानते हैं इस दुकान के बारे में.
Some people are unique. They establish a different world around them. This world of theirs amazes people and it is because of hobbies, people who have the passion to fulfill their hobbies