सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि 9वीं सदी का शिवलिंग खुदाई में मिला है. इसे यूजर हर प्लेटफार्म पर शेयर कर कुछ ऐसे ही अंदाज में अपनी भावनाएं बयां कर रहे हैं. फैक्ट चेक टीम ने इसकी पड़ताल की और हमारी पड़ताल में जो सच सामने आया है. वो आपको इस रिपोर्ट में हम बताने जा रहे हैं.
A message is becoming increasingly viral on social media. In which it is being claimed that Shivling of 9th century has been found in excavation. By sharing this on every platform, users are expressing their feelings in a similar way. Fact check team investigated it.