नए वक्फ कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में भड़की हिंसा के बाद फिलहाल शांति है. पुलिस ने मामले में अब तक 200 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है. सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों से भी पुलिस ने लोगों को सावधान रहने के लिए कहा है. इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति महिला पुलिस अधिकारी से किसी बात पर बहस करता हुआ नजर आ रहा है.लेकिन जब वायरल वीडियो का फैक्ट चेक किया गया तो क्या सच और झूठ सामने आया देखिए पड़ताल करती हमारी ये रिपोर्ट.