सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ लोग दानपात्र के नोट एक बड़े बर्तन में भर-भरकर उन्हें एक दूसरे बर्तन में डाल रहे हैं. यूजर्स इस वीडियो को अयोध्या के राम मंदिर से जोड़कर वायरल कर रहे हैं. लेकिन जब वीडियो का फैक्ट चेक किया गया तो क्या सच और झूठ सामने आया, इस रिपोर्ट में देखिए.
A video of some people taking out lots of notes from a donation box is being shared widely on social media with linking it to Ayodhya's Ram Mandir. Watch this report to know the truth.