उत्तर प्रदेश में चुनाव का पहला चरण 10 फरवरी को है. इससे पहले सोशल मीडिया पर सभी दल जुटे हुए हैं. सोशल मीडिया पर एक ग्राफिक्स को कई यूजर्स शेयर कर रहे हैं. इसमें एक तरफ पीएम मोदी की फोटो लगी है और दूसरी तरफ मौलना-सा दिखने वाले व्यक्ति की. इसमें दारुल उलूम देवबंद की फोटो भी है. दावा किया जा रहा कि देवबंद दारुल उलूम ने कहा है, भाजपा को हराना जरूरी है, मुसलमान मोदी के खिलाफ वोट करें. क्या ये वाकई सच है. फैक्ट चेक में देखिए ये रिपोर्ट.
Many users are sharing graphics on social media. It has a photo of PM Modi on one side and a person who looks like a Maulana on the other. It also has a photo of Darul Uloom Deoband. It is being claimed that Deoband Darul Uloom has said, it is necessary to defeat BJP, Muslims should vote against Modi. Is this true? Watch this report in the fact check.