दुनिया के तमाम देश अपनी फौज के स्पेशल दस्तों को मजबूत बनाने के लिए कड़ी ट्रेनिंग के नए-नए तरीके ईजाद करते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसी ही कड़ी ट्रेनिंग की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे कुछ लोग इंडियन आर्मी के जवानों की ट्रेनिंग बता रहे हैं. वहीं कुछ लोग इसे पाकिस्तानी फौज के जवानों की ट्रेनिंग का बता रहे हैं. क्या है तस्वीर की सच्चाई देखिए पड़ताल करती हमारी ये रिपोर्ट.
A picture of rigorous army training is going viral on social media with multiple claims. Watch this show to know the truth.