सोशल मीडिया(Social Media) पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. वायरल फोटो में एक एयरपोर्ट(Airport) पर धमाके का मंजर देखा जा रहा है, जिसमें एक हवाई जहाज(Aeroplane) धमाके की आग के पास से गुजरता हुआ नजर आ रहा है. इस तस्वीर को यूजर्स लेबनान(Lebanon) के बेरूत एयरपोर्ट(Beirut Airport) पर हमले की बता कर शेयर कर रहे हैं. वायरल तस्वीर की सच्चाई क्या है देखिए इस रिपोर्ट में.