यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से हर तरफ रूस-यूक्रेन युद्ध की बात हो रही है. अखबारों और टेलीविजन की न्यूज डिबेट्स से लेकर सोशल मीडिया तक, सिर्फ रूस-यूक्रेन युद्ध की चर्चा है. इन सबके बीच, तमाम ऐसी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनको रूस-यूक्रेन युद्ध से जोड़ा जा रहा है. लोग इन्हें रूस यूक्रेन में चल रही जंग का ताजा वीडियो समझकर अपने करीबियों के साथ शेयर कर रहे हैं. लेकिन जब हमने पड़ताल की, तो ये सामने आया कि कई ऐसे वीडियो जिनको रूस-यूक्रेन युद्ध का बताया जा रहा है, उनका रूस-यूक्रेन युद्ध से कोई संबंध नहीं है. देखिए ये रिपोर्ट.
After Russia's invasion of Ukraine, several visuals of fighter jets and bombings have gone viral on social media. In this report, we fact-check all such videos and get to the depth to know the truth of these viral videos.