सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की का पिता दहेज मांगने पर लड़के की पिटाई कर देता है. वीडियो में दिख रहा है कि बाइक की मांग के बाद लड़की के पिता लड़के की चप्पलों से पिटाई कर देते हैं।वीडियो की सच्चाई क्या है. इसकी पड़ताल गुडन्यूज़ टुडे की फैक्ट चेक टीम ने भी किया.
A video is becoming increasingly viral on social media in which a girl's father beats up a boy for demanding dowry. It is seen in the video that after demanding a bike, the girl's father thrashes the boy with slippers. What is the truth of the video.