सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में सोशल मीडिया यूजर्स केन्द्र सरकार से पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के टाइम कैप्सूल को खोलने की मांग कर रहे हैं. इनका दावा है कि इस टाइम कैप्सूल में कई गुप्त दस्तावेज को दफन किया गया है. वायरल दावे की सच्चाई क्या है? फैक्ट चेक में पड़ताल करती ये रिपोर्ट देखिए.
A post is going viral on social media. In this post, social media users are demanding the central government open the time capsule of former PM Indira Gandhi. Know what is the truth?