नेशनल हेराल्ड केस में ईडी राहुल गांधी से पूछताछ की. इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है. राहुल गांधी के नाम से वायरल होने वाले इस ट्वीट में लिखा है कि ईडी राहुल को झुकाना चाहती है. लेकिन वह उसके सामने झुकेंगे नहीं. बता दें कि ‘मैं झुकेगा नहीं’ इस साल की शुरुआत में आई चर्चित फिल्म पुष्पा का डायलॉग है. जो काफी फेमस हुआ था. क्या सचमुच राहुल गांधी ने ये ट्वीट किया है. फैक्ट चेक की पड़ताल में वायरल तस्वीर की सच्चाई जानिए.
ED interrogates Rahul Gandhi in National Herald case. Amidst all this, a screenshot of a tweet is going viral on social media. In this tweet that went viral in the name of Rahul Gandhi, it is written that ED wants to bow down to Rahul. But he will not bow down before him. Let us tell you that 'Main Jhukega Nahi' is the dialogue of the famous film Pushpa, which came earlier this year. Which became very famous. Has Rahul Gandhi really tweeted this? Know the truth of the viral picture in fact check investigation.