पूरे देश में होली का जोश और उत्साह दिखने लगा है. लेकिन होली का जो रंग कान्हा के धाम में बिखरता है उसका कोई तोड़ नहीं. वाराणसी के गंगा घाट पर हास्य व्यंग्य की महफिल जमी है. काशी हिंदू विश्वविद्यालय के टीचर और स्टूडेंट्स ने मिलकर होलियारा गाया.