अमरनाथ यात्रा के दौरान हादसे का शिकार हुए एक तीर्थयात्री को सेना के जवानों ने सुरक्षित निकाल लिया. सेना के पीआरओ ने बताया कि 50 साल के एक तीर्थयात्री का घोड़ा बरारीमार्ग के पास बेकाबू हो गया, जिसकी वजह से वो करीब 100 फीट नीचे नदी की तरफ जा गिरा. सेना के जवानों ने घायल तीर्थयात्री को वहां से सुरक्षित निकाल लिया और हेलीकॉप्टर के जरिए इलाज के लिए श्रीनगर भेज दिया. हेलीकॉप्टर से श्रीनगर भेजने से पहले सेना के जवानों ने घायल तीर्थयात्री को जरूरी फर्स्ट एड मुहैया कराई. देखें अच्छी खबरें.
The Indian Army on Monday rescued a Amarnath pilgrim who fell around 100 feet down after his pony lost balance. The injured pilgrim was sent to Srinagar for the treatment.