पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पीएम आवास पर CCS की बैठक हो रही है, जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा होगी. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "जघन्य कृत्य में शामिल बख्शे नहीं जायेंगे", वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दोषियों को करारा जवाब देने और मास्टरमाइंड तक पहुंचने का आश्वासन दिया. हमले के विरोध में देशभर में प्रदर्शन हुए, जम्मू और कश्मीर में बंद का ऐलान किया गया और कई देशों ने हमले की निंदा की.