उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य में मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा, 'अगर हिंदू सुरक्षित है तो मुसलमान भी सुरक्षित है.' सीएम ने कानून व्यवस्था, अयोध्या विकास और सरकार की उपलब्धियों पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि किसी भी सरकार के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि जनता की संतुष्टि है. योगी ने मथुरा मुद्दे पर कहा कि वे कोर्ट के आदेश का पालन कर रहे हैं.