प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने 85वें और साल 2022 के पहले मन की बात कार्यक्रम में लोगों से संवाद किया. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'हिंदूवादी ने गांधी को मारी थी गोली...जहां सत्य, वहां आज भी बापू जिंदा. बता दें कि राहुल गांधि ने भी राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देकर राष्ट्रपिता को याद किया. वहीं गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद पहुंचकर महात्मा गांधी के म्यूरल का अनावरण किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री नारायण राणे भी मौजूद रहे. देखें देश की बड़ी खबरें.
Prime Minister Narendra Modi today interacted with the people in his 85th and first Mann Ki Baat program of the year 2022. Rahul Gandhi, while tweeting on the death anniversary of Mahatma Gandhi, wrote, 'Hinduwadi shot Gandhi, where the truth, Bapu is still alive there.