कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) दुनिया के कई देशों में कहर बरपा रहा है. भारत में भी ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant in India) की दहशत लगातार बढ़ रही है. देशभर में ओमिक्रॉन वेरिएंट के कुल 23 मरीज मिले हैं. ओमिक्रॉन को लेकर IMA ने लोगों को सावधान रहने की चेतावनी दी है. भारत में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को रोकने के लिए सरकार ने 5-सूत्री रणनीति बनाई है. चिंता की बात ये है कि जिस डेल्टा वेरिएंट ने दूसरी लहर में हजारों लोगों की जान ली थी, ये वायरस उससे भी कई गुना ज्यादा खतरनाक है. देखें देश-दुनिया की बड़ी खबरें.
After being detected in southern Africa, the Omicron variant of coronavirus is spreading rapidly. India has so far reported 23 cases of Omicron variant. The Indian Medical Association (IMA) has cautioned people over Omicron. Watch this video for more such updates.