दिल्ली चुनाव की तारीख पास आती जा रही है. ऐसे में सभी पार्टियों जनता के सामने एक एक से बढ़ कर एक वादे कर रही हैं. इसी बीच बीजेपी ने KG से PG तक फ्री शिक्षा का एलान किया है. इस पर AAP बोली-ये सत्यानाश कर देंगे.