ईडी ने नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी, सोनिया गांधी, सैम पित्रोदा, सुमन दुबे और अन्य के खिलाफ पहली चार्जशीट दाखिल की है। दिल्ली की राजस्व अदालत में दाखिल की गई इस चार्जशीट पर 25 अप्रैल को सुनवाई होगी। कांग्रेस नेताओं ने इसे बदले की राजनीति बताया है। इसके अलावा, बंगाल हिंसा, प्राइवेट स्कूलों की फीस बढ़ोतरी, और अमरनाथ यात्रा की तैयारियों जैसे अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई है।