पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने विवादित बयान देते हुए मोदी सरकार को आगाह किया है. उन्होंने कहा- अगर मुस्लिम समुदाय से दूसरे दर्जे के नागरिकों जैसा व्यवहार होता रहा तो आंतरिक दरार पड़ेगी और बंटवारा होगा. ये बयान ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के पांचवे वार्षिक समारोह में रघुराम राजन ने दिया है. उन्होंने आगे कहा कि ऐसा कोई भी प्रयास देश में विदेशी हस्तक्षेप को बढ़ावा देगा.
Former RBI Governor Raghuram Rajan has warned the Modi government while giving a controversial statement. He said that if the Muslim community continues to be treated like second class citizens, there will be internal rifts and division.